बता दें पोस्ट ऑफिस की तरह से फ्रेंचाइजी दी जा रही है यानी आप पोस्ट ऑफिस खोलकर पैसा कमा सकते हैं। इस समय देश में लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं। इसके बाद भी सभी जगह पर पोस्ट ऑफिस की पहुंच नहीं बनी है।
इसी को ध्यान में रखते हुए फेंचाइजी दी जा रही है। बता दें पोस्ट ऑफिस की ओर से दो तरह की फ्रेंचाइजी दी जाती हैं। इसमें पहली फ्रेंचाइजी आउटलेट की है और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है। आप इसमें से कोई सी भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। इसके अलावा ऐसे एजेंट्स जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं। इसको पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी के नाम से जाना जाता है।
- इ कौशलेन्द्र प्रताप सिंह
- फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है।
- फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
- फ्रेंचाइजी का आवेदन करने के लिए सबसे पहले फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा।
- सेलेक्शन होने पर इंडिया पोस्ट के साथ एक MoU साइन करना होगा।
- डाकघर की ये स्कीम आपको बना देगी मालामाल, घर बैठे हर महीने पाएं 5 हजार रुपये
- Post Office Monthly Income Scheme:
- अगर आपके पास निवेश के लिए कुछ पैसे हैं और आप अपने पैसे को निवेश करने की सोच रहे हैं तो डाकघर की इस स्कीम में में निवेश कर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर सकते हैं।
निवेशक खोल सकता है ज्वाइंट एकाउंट
डाकघर की इस स्कीम में निवेश करने वालों के लिए ज्वाइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा मिलती है। लेकिन यदि आप ज्वाइंट एकाउंट नहीं खोलना चाहते तो सिंगल अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। डाकघर द्वारा संचालित इस योजना की मैच्योरिटी 5 साल की होती है। डाकघर द्वारा संचालित एमआईएस स्कीम के तहत आप पूरे देश में अपना एकाउंट किसी भी डाकघर में जाकर खुलवा सकते हैं। इस स्कीम के तहत 6.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। इस स्कीम के तहत अगर आपका बच्चा 10 साल का है या उससे अधिक उम्र का है तो आप अपने बच्चे के नाम से भी यह खाता खुलवा सकते हैं। आप चाहे तो ज्वाइंट अकाउंट के जरिए उस बच्चे के अभिभावक के नाम से भी खाता खुलवा सकते हैं, मैच्योरिटी स्कीम 5 साल की है।
इस योजना के तहत अगर आप 9 लाख रुपए एक बार में जमा करते हैं, तो आपको 6.6 प्रतिशत के सालाना ब्याज दर से 59400 रुपए सालाना ब्याज मिलेगा, जो हर महीने के हिसाब से 4950 होगा। वहीं अगर आप इस योजना में 2 लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको 6.6 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से 11 सौ रुपए मिलेगा। 5 साल में या कुल ब्याज 66 हजार रुपए हो जाएगा, और अंत में आपको 2 लाख रुपए वापस भी मिल जाएंगे।
टिप्पणियाँ